उत्तर प्रदेशहाथरस

कंकाली मंदिर में चोरों ने किया हजारों पर हाथ साफ

हाथरस/सासनी। बीती रात आगरा अलीगढ़ रोड स्थित कन्या गुरुकुल महाविद्यालय के निकट मां कंकाली मंदिर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। और उसमें हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार मंदिर पुजारी यथावत पूर्व की भांति शुक्रवार की रात मंदिर के कपाट बंद कर एवं ताला लगाकर अपने कमरे में सो गए। तभी अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर को निशाना बनाते हुए मंदिर का ताला चटका दिया और मंदिर में स्थित माता की मूर्ति से उनका मुकुट, माता का छत्र और दानपेटी चोरी कर ले गए। सुबह जब मंदिर की कपाट खोले गए तब पुजारी के होश फाख्ता हो गए। घटना की जानकारी होने पर मंदिर के आसपास रहने वाले एवं राहगीरों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों के पदचिह्नों पर उन्हें काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। मंदिर पुजारी ने बताया कि अज्ञात चोर करीब दस हजार रुपए का सामान ले गए। घटना की जानकारी मंदिर पुजारी ने कोतवाली में दी है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button