आगराउत्तर प्रदेश

योगा पोस्टर एवं ड्रॉइंग प्रतियोगिता सम्पन्न

आगरा। योग को समर्पित संस्था समत्व फाउंडेशन द्वारा 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव की श्रंखला में आज श्रीराम फार्म हाउस नेहरू एनक्लेव शमशाबाद रोड आगरा पर योगा पोस्टर एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 8 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों ने आसन और प्राणायाम के भिन्न भिन्न सुंदर आकृतियां बनाई जिनकी 21 जून के मुख्य योग महाशिविर में प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा सर्वश्रेष्ठ तीन बच्चों को पुरष्कृत किया जाएगा। प्रचार प्रसार प्रमुख उमेश वर्मा और राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि आजकल जंक फूड और मोबाइल का बच्चो में अधिक प्रयोग स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो को जागरूक किया गया है और आगे भी हम इस प्रकार के आयाम करते रहेंगे। पोस्टर प्रतियोगिता की संयोजिका आकृति एवं अनुष्का ने बताया कि 52 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। प्रतिभागियों ने एक से एक योग एवं प्राणायाम सुंदर आकर्षित आकृति बनाई है। तीन बच्चों का चयन कर 21 जून को पुरस्कार दिया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भाग संचालक नाथूराम भारद्वाज जी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं उन्हें योग के महत्व को समझाया। विशिष्ट अतिथि ब्रह्मकुमारी आश्रम की बहिन बीके कीर्ति ,बहन पुष्पा शर्मा , और बहिन मोनिका दीदी ने समत्व फाउंडेशन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ड्राइंग प्रतियोगिता द्वारा बच्चों में योग का यह संदेश बहुत ही उत्कृष्ट है इस प्रकार के कार्यक्रमो की समय-समय पर आवश्यकता है। श्रीनाथजी सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट के संयोजक पवन अग्रवाल ने कहा कि समत्व फाउंडेशन आगरा की पहली संस्था है जो योग को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है साथ ही अन्य सेवा प्रकल्पों जैसे रक्तदान ,देहदान और नेत्रदान के साथ साथ थैलीसीमिया जैसे प्रकल्पों को भी चला रही है। विशिष्ट अतिथि सुभाष झा ने मार्गदर्शन किया ।
समत्व फाउंडेशन के संस्थापक रमन गुप्ता संयोजक दिनेश अगरिया अध्यक्ष लाल सिंह धाकरे ,संरक्षक रामसेवक गोस्वामी ,रजनीकांत लवानियां,संजीव दीक्षित, योगा ट्रेनर कमलजीत कौर योगाचार्य देवकीनन्दन शर्मा अनुराधा सिंह,कन्नू शुक्ला, अंजना त्यागी , गरिमा जैन, सुमन गुप्ता, आरती शर्मा , वैशाली सुरभि आदि ने कार्यक्रम व्यवस्थाएं सम्भाली।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button