आगराउत्तर प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशाल योग शिविर का आयोजन

दिनेश अगरिया

आगरा। शमशाबाद रोड स्तिथ श्रीराम फार्म हाउस पर भारतीय योग संस्थान और समत्व फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशाल योग शिविर का आयोजन हुया। जिसमें योग गुरु वी पी शुक्ला ने साधकों को ताड़ासन कटिचक्रासन, त्रिकोणासन, वृक्षासन ,मर्कटासन पवनमुक्तासन ,एवं अनुलोम विलोम कपालभाति एवं भ्रामरी का अभ्यास कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा और ब्रह्मकुमारीज आश्रम की जॉन सचिव बीके अश्वनी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कवि दिनेश अगरिया ने सरस्वती वंदना की। इंटरनेशनल योगा ट्रेनर कमलजीत कौर ने जुम्बा नृत्य योगा एवं मैडिटेशन कराकर समा बांध दिया। संस्था की ओर से कार्यक्रम में आसन और प्राणायाम की भिन्न भिन्न सुंदर आकृतियां के चित्रों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। अनिष्का एवं आकृति द्वार निर्मित योगा सेल्फी पॉइंट पर सभी ने सेल्फी का लुत्फ़ लिया।
समत्व फाउंडेशन के अध्यक्ष लाल सिंह धाकरे संस्थापक रमन गुप्ता और और संरक्षक रजनीकांत लवानियां और रामसेवक गोस्वामी ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्रह्मकुमारीज जॉन सचिव बीके अश्विना दीदी विशिष्ठ अतिथि इंटरनेशनल साइकिलिस्ट प्रमोद कटारा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाग संघ चालक नाथूराम भारद्वाज और कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश लोधी को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने योगा पोस्टर एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। योग गुरु बी पी शुक्ला , इंटरनेशनल योगा ट्रेनर कमलजीत कौर को श्रीराम दरबार भेंट कर सम्मानित किया गया। श्रीनाथजी सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट के संयोजक पवन अग्रवाल और राजकुमार अग्रवाल ने देहदानी रमन गुप्ता ,आरती शर्मा ,नेत्रदानी लक्ष्मी गुप्ता और सविता गुप्ता को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश अगरिया ने किया और बताया कि हमारी संस्था समत्व फाउंडेशन योग को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है साथ ही अन्य सेवा प्रकल्पों जैसे रक्तदान ,देहदान और नेत्रदान के साथ साथ थैलीसीमिया जैसे प्रकल्पों को भी चला रही है। हम इसी तरह हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को महोत्सव के रूप में मनाते हैं हमारी संस्था हजारों लोगो को योग से जोड़ चुकी है। विशिष्ट रूप से आये अमर भाई सुभाष झा को सम्मानित किया।
मुख्य रूप से उमेश वर्मा राघवेंद्र शर्मा, डॉ वी के शर्मा , एम पी सिंह , हरिओम प्रधान, संजीव दीक्षित, कमलजीत धाकरे, संजय शर्मा, सुमन गुप्ता, रानी सेठी, नरेंद्र चौहान,योगाचार्य देवकीनन्दन शर्मा,नरायन सिंह, अनुराधा सिंह,कन्नू शुक्ला, संध्या रानी सुरभि , वेशाली, बीना सिंह, अंजना त्यागी , गरिमा जैन, सुमन गुप्ता, आरती शर्मा , आकृति , वैष्णवी ,अनिष्का अधर्व गौड़, सार्थक गौड़, यश गुप्ता आदि ने व्यवस्थाये मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button