आगराउत्तर प्रदेश

नियमो को ताक पर रख फाइनेंस कर्मी कर रहे गुंडागर्दी, आए दिन होती है गुंडागर्दी, आखिर कब बंद होगी इनकी गुंडागर्दी

डीके श्रीवास्तव

आगरा। नियमो को ताक पर रख फाइनेंस कर्मी कर रहे गुंडागर्दी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ खुलेआम उड़ाते हैं फाइनेंस कर्मी,वाहन स्वामियों को पुलिस की मिलीभगत से छीनते हैं वाहन,चौराहे पर जाम लगने के बावजूद अपने वाहनो को आड़ा तिरछा करके करते हैं खड़ा,खुद की मोटरसाइकिल पर नहीं लगी आरटीओ के पास नम्बर प्लेट,सादा नम्बर प्लेट लगाकर खुलेआम गुंडागर्दी करते फाइनेंस कर्मी,थाना और चौकी पुलिस का रहता है पूरा संरक्षण,पुलिस देती है प्राइवेट फाइनेंस कर्मियों को भरपूर साथ,मारपीट करने से नही चूकते फाइनेंस कर्मी,थाना एत्माद्दौला के रामबाग डिवीज़न चौकी पर ज्यादा रहता है आतंक,लगातार खबरें चलने के बाद भी अपनी मनमानी पर उतारू फाइनेंस कर्मी.

आपको बता दें
आगरा वाटर वर्क्स के पुल के ऊपर कमलानगर की बात है जिसमें देखा जा रहा है एक बाइक का पीछा करते हुए दो बाइक सवार आए और जबरन गाड़ी रुकवा रहे थे चलती गाड़ी से हाथ पकड़ कर खींच रहे थे पर एक लड़की भी बैठी थी वो अपने आप को फाइनेंस वाले बताते हुए बदतमीजी कर रहे थे जिससे हादसा भी हो सकता था लड़की का भी हाथ खींचा ना बोलने की तमीज ना कोई आई कार्ड कैसे माने के ये ही फाइनेंस कर्मी है। कई मामले तो ऐसे है जहां वाहन चलाते हुए महिलाओ को देखा और उनको रोक लेते है जबकि उनके वाहन पर किसी भी तरह का फाइनेंस नहीं होता। केवल उनको परेशान किया जाता है उनकी वीडियो बनायीं जाती है उनकी फोटो ली जाती है उनक मोबाइल नंबर लिया जाता है।

सवाल
ऐसे तो चाहे कोई भी आपका रास्ता रोक लेगा और आपकी कार या बाइक को ले जाएगा आप समझोगे फाइनेंस वाले ले गए हैं। ऐसे मामले में आपको किसी भी तरह की परेशानी है तो ऐसे में आप तुरंत पुलिस की मदद लें।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button