आगराउत्तर प्रदेश

बरहन में फोन पर बात करते हुए युवती ट्रेन के आगे कूदी

आगरा। बरहन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर काफी देर से फोन पर बात कर रही एक युवती ने एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान थाना बरहन क्षेत्र के गांव तिहैया निवासी दिव्या पुत्री महेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। जीआरपी टूंडला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए, लेकिन आत्महत्या का कारण मालूम नहीं हो सका है। स्टेशन अधीक्षक रामपाल बघेल ने बताया कि पुरी से नई दिल्ली जा रही महानंदा एक्सप्रेस को स्टेशन से पास कराने को वह हरी झंडी दिखाने बाहर आये तभी प्लेटफाम नंबर दो से एक युवती लूप लाइन को पार कर दौड़ती हुईआई और ट्रेन के इंजन में उसने अपना सिर दे दिया। इंजन से सिर टकराते ही युवती की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। प्लेट फार्म नंबर दो पर मौजूद पोर्टर ने स्टेशन अधीक्षक को बताया कि युवती काफी देर से फोन पर बात कर रही थी। मृतका की उम्र करीब 20 वर्ष थी जो नजदीकी गांव तिहैया की रहने वाली थी। जीआरपी टूंडला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button