आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

छलेसर परिसर में मार्क्सशीट वितरण शुरू विधायक ने किया अभियान का शुभारंभ

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने मार्कशीट का कार्य शुरू कर दिया। मंगलवार को छलेसर परिसर से मार्क्सशीट वितरण शुरू हुआ। अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा डॉ. धर्मपाल सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश, सहायक कुलसचिव रमा कांत त्रिपाठी ने किया। डॉ. धर्मपाल सिंह ने महाविद्यालयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं की मार्कशीट उनके प्राचार्यों एवं प्रतिनिधियों को प्रदान की।
पहले दिन 33 कॉलेज ने अंकपत्र प्रदान किए गए। इसमें 8150 छात्रों की अंकतालिकाएं प्रदान की गयी। नारायण कॉलेज, बीडीएम कॉलेज, डॉ. एमपीएस कॉलेज, एमजीपीजी कॉलेज, बीबीआरआई कॉलेज, एसबीएस कॉलेज, बीडी जैन कॉलेज और विश्विद्यालय के कंप्यूटर सेंटर सहित अन्य कॉलेजों ने अंकतालिका ली। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार यदि किसी मार्कशीट में त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित छात्र कॉलेज डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर में मंगलवार को मार्कशीट वितरित की गई।
के माध्यम से विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उनके अनुसार 16 जुलाई को कॉलेज कोड संख्या 101 से 200 तक, 17 जुलाई कॉलेज कोड संख्या 201 से 400 तक, 18 जुलाई कॉलेज कोड संख्या 401 से 600 तक और 19 जुलाई कॉलेज कोड संख्या 601 से शेष सभी की मार्कशीट दी जाएंगी। जल्द ही डिग्री वितरण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इस मौके पर तेगबहादुर जग्गी, संजय चौहान, सुखपाल तोमर आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button