आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से मचा हड़कंप, दमकल ने पहुंचकर बंद कराया

आगरा। थाना क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ हाइवे के गांव पोइया स्थित उजाला कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार शाम अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। मजदूर और कर्मचारी बाहर आ गए। कोल्ड स्टोर के मशीन रूम में मरम्मत के दौरान हादसा हुआ। करीब एक घंटे तक गैस रिसाव हुआ। हाइवे पर भी अफरा-तफरी रही।
कोल्ड स्टोरेज के मालिक मनीष बंसल निवासी कमलानगर ने बताया कि शाम 4.30 बजे गैस नियंत्रण बाल्व को बंद किया जा रहा था। तभी अचानक बाल्व टूट गया। इससे अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। अग्निशमन अधिकारी सोमदत ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है।