उत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा

यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा में अनामिका तिवारी ने सफलता प्राप्त की

लखनऊ। विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज लखनऊ, में 2022 से यूजीसी – नेट की नि:शुल्क क्लासेस संचालित की जा रही हैं । यूजीसी – नेट क्लासेस के मुख्य संरक्षक महाविद्यालय के प्रबंधक श्री शिवशीष घोष जी , संरक्षक महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. धरम कौर जी तथा संयोजक प्रो. रमेश कुमार यादव तथा डॉ. बृजभूषण यादव हैं । यूजीसी नेट की नि:शुल्क क्लासेस हेतु अब तक 78 छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं। यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा में महाविद्यालय की एम.ए. (इतिहास) की छात्रा अनामिका तिवारी ने सफलता प्राप्त की और महाविद्यालय तथा अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया। यूजीसी नेट की निशुल्क क्लासेस का संचालन डॉ. बृजभूषण यादव द्वारा किया जाता है। इससे पूर्व महाविद्यालय के छात्र रजत अवस्थी भी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। महाविद्यालय के प्रबंधक , प्राचार्य तथा शिक्षकों ने अनामिका तिवारी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button