आगराउत्तर प्रदेशमनोरंजन

31 जुलाई को प्रसारित होगी हिंदी शॉर्ट फिल्म खून का रिश्ता

मोरधुन प्रोडक्शन एवं विश्वशांति मानव सेवा समिति रजि0 की धमाकेदार प्रस्तुति है हिंदी शॉर्ट फिल्म खून का रिश्ता

आगरा। फ़िल्म ब्रज मोशन पिक्चर्स चैनल के साथ क्षेत्रीय केबिल नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। फिल्म के माध्यम से परिवार के सभी रिश्ते किस प्रकार एक दूसरे लिए जान छिड़कते हैं उसको अलग ढंग से प्रस्तुत किया गया है।जब इंसान खुद को बदलना चाहे तो कुछ भी असम्भव नहीं है। फ़िल्म की कहानी एक गरीब मजबूर परिवार को केन्द्र मानकर लिखी गई है,जो कर्ज में डूबा हुआ है ।
गौरतलब है संस्था द्वारा पूर्व में पानी की टोंटी, बेटी हो तो ऐसी, दहेज एक दानव आदि सहित दर्जनों समाज सुधारक शॉर्ट फिल्में एवं टेलीफिल्म्स के साथ फीचर फिल्म ब्रज कौ रक्षक बनाई गई हैं।जो कि मनोरंजन के साथ-साथ समाज सुधार एवं जागरूकता का प्रयास कर रही हैं ।
फ़िल्म के निर्माता बॉबी राजपूत एवं पटकथा लेखक जयकिशन एकलव्य के निर्देशन में बनी इस सामाजिक फिल्म ‘खून का रिश्ता’ में मुख्य भूमिका में शैलेन्द्र एकलव्य,भावना चौधरी,खलनायक वरिष्ठ रंग कर्मी अनिल जैन और अनुज पाठक के साथ शहर के जाने माने कलाकार,रवि परिहार,एस पी वर्मा,एम एस एकलव्य, रामकिशन,छोटेलाल वर्मा,अजय कुशवाहा, उर्मि वर्मा,महेश बाबू,आदि के साथ डीओपी बॉबी राजपूत,राजकुमार निषाद रहे।

सबसे महत्वपूर्ण बात इस फ़िल्म की शूटिंग आगरा में की गई।

शूटिंग लोकेशन पर शासन-प्रशासन का अच्छा सहयोग रहा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button