मांगें न मानीं तो होगा बड़ा आंदोलन चौधरी गौरव टिकैत, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
डीके श्रीवास्तव

आगरा। खंदौली में बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे आयोजित भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की महापंचायत में हजारों किसानों ने भाग लेकर एकजुटता का परिचय दिया। किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आयोजित सभा में किसान नेताओं ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो प्रदेशभर में बड़ा जनांदोलन छेड़ा जाएगा। महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे किसान नेता चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि अब किसान की आवाज को अनदेखा करना सरकार के लिए भारी पड़ सकता है। अगर समय रहते हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह ने किसानों को एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि किसान विरोधी नीतियों को अब और सहन नहीं किया जाएगा। सभा से पूर्व किसान नेताओं ने खंड विकास कार्यालय के सामने शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और हनुमान जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया तथा प्रशासन से इनकी सुंदरता व संरक्षण की मांग की। सभा के बाद गौरव टिकैत, युद्धवीर सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने एसडीएम आरके सिंह एवं एसीपी देवेश कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगों को दोहराया गया। इनमें भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा, नकली बीजों पर रोक, बिजली दरों में राहत, एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण और आलू प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना शामिल हैं। इस अवसर पर राजवीर लवानियां,रणवीर सिंह चाहर,मनीष वर्मा, हरिओम जुरेल, बीके चौधरी, यशपाल सिंह, श्रीनगर, गिर्राज सिंह नोहवार,रवि चौधरी,गुरुदयाल सिँह मनीष पंडित, बिजेंद्र सिंह व चंद्रर जुरेल पूर्व बिधायक प्रताप चौधरी, मलखान सिंह, हरवीर सिंह, सावित्री चाहर, ह्रदय चौधरी, सहित अनेक वरिष्ठ किसान नेता उपस्थित रहे।