आगराउत्तर प्रदेश
आगरा में ऑटो गैंग का आतंक, यात्री से सामान लूटा, सवारी ने कूदकर खुद की बचायी जान

आगरा। भगवान टॉकीज से ऑटो में बैठे यात्री से रास्ते में लूटपाट हुई। सवारी ने ऑटो से कूदकर खुद को बचाया। घटना की शिकायत एत्मादुद्दौला थाने में की है।
शिकोहाबाद की यादव कॉलोनी निवासी इंद्रजीत ने पुलिस को बताया कि घटना बुधवार रात को हुई। वह मथुरा से आए थे। बस से भगवान टॉकीज पर उतरे। फिरोजाबाद जाना था। एक ऑटो चालक ने कहा कि रामबाग से बस मिल जाएगी। वह ऑटो में बैठ गए। उसमें पहले से तीन लोग थे। चालक ऑटो को नुनिहाई मार्ग पर ले गया। बैग, मोबाइल और 1400 रुपये छीन लिए।