खंदौली में बिजली कटौती से लोग परेशान, भीषण गर्मी में लोगों का जीना दूभर
डीके श्रीवास्तव

आगरा। खंदौली में आये दिन अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है, कारण जानने लोग जब विद्युत के कार्यालय में फोन लगाते हैं तब फोन रिसीव नहीं किया जाता, क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।
कुछ घंटों की बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है। वहीं दो दिन से धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से सरोकार नहीं है। इधर शाम के समय जब भी बारिश होने की संभावना दिखती है, हवा चलती हैं तो बिजली बंद कर दी जाती है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है। पिछले दो तीन महीनो से बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। शुक्रवार 1 अगस्त को दिनभर बिजली की लुकाछिपी जारी रही। गुरुवार को अघोेषित बिजली कटौती से परेशान होकर जब लोगों ने जेई को फोन लगाया तो रिसीव नहीं हुआ।
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया की बिजली विभाग ने ना तो बार-बार बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है, न ही कटौती की बात स्वीकार कर रही है। बीते कुछ महीनो से सुबह 7 से 9 बजे तक लाइट कटौती की जाती है जब लोगों का पानी भरने का समय होता है अपने काम पर जाने का समय होता है बच्चो का स्कूल जाने का समय होता है तभी लाइट काट दी जाती है बीच में कई बार बिजली काटी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक गत दिनों कर्मचारियों ने मेंटेनेंस किया था। इस दौरान पेड़ की टहनियां काटी गई थीं वहीं झूलते तार को सही किया गया था। मेंटेनेंस के बाद भी बिजली किन कारणों से काटी जाती है यह विभागीय अधिकारी नहीं बताते हैं। यह उनकी लापरवाही या फिर लापरवाही ही है। इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है।