उत्तर प्रदेश

भोलेनाथ की नगरी में हर हर महादेव

काशी। काशी को भोलेनाथ की माना जाता है। श्रावण मास चल रहा है। इस अवसर पर यहां के एमपी और देश के पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी को अति आकर्षक जीआई क्राफ्ट निर्मित अद्भुत शिवलिंग,नंदी और त्रिशूल भेंट किया। यह बनारस मेटल रिपोंसी क्राफ्ट से निर्मित अनूठी कलाकृति है। जिसमें मेटल रिपोंसी क्राफ्ट, मीनाकारी और मेटल कास्टिंग क्राफ्ट का अद्भुत समन्वय है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button