रेवती मईया मेला के सातवें दिन हुआ रसियों का दंगल

हाथरस। श्री रेवती मईया मेला के सातवें दिन रसिया का दंगल हुआ। जिसके संयोजक मनोज विजेंद्र शर्मा (खिच्चो आटे वाले) रहे। मनोज विजेंद्र शर्मा और बॉबी बी0के0 मथुआ राया वालों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला जो देर रात तक चला और रसिया प्रेमीजनो की काफी भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, डाo विकास शर्मा, शरद उपाध्याय नंदा, विकास भारद्वाज, रहे। रसियों का संचालन डॉली पहलवान ने किया। कार्यक्रम की व्यस्था में प्रमुख रूप से वालो गुरु, शरद उपाध्याय नंदा जी, डा० नितिन मिश्रा, राजा रंगीला, डाo नीरज वार्ष्णेय, बांके बिहारी अपना वाले, अनिल कश्यप, प्रमोद दहलबी, कैलाश चंद्र एडवोकेट, धीरज वार्ष्णेय एडवोकेट, अशोक गुड़ वाले, मुकेश जेवरी, रामगुप्ता प्रेस वाले, आशू आँधीवाल, कुनाल वार्ष्णेय गुड़ वाले, आकाश बग्गा, चौधरी राजेंद्र सिंह, मंदिर, रामेश्वर चौहान एड, मंदिर सेवायत प्रमोद चतुर्वेदी (पोई गुरु) समेत हेमंत राहुल चतुर्वेदी, जीवन लाल शर्मा, जे०पी० रहे। रसियों का कार्यक्रम में कांटे का मुकाबला देखने को मिला जोकि बराबरी पर छूटा।