उत्तर प्रदेशहाथरस

जनपद के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से सांसद विधायक ने की मुलाकात

हाथरस। जिले के लिए मंगलबार का दिन ऐतिहासिक रहा। अलीगढ़ सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में हाथरस की सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने जिले के विकास की पूरी फ़ेहरिस्त मुख्यमंत्री के समक्ष रख दी। विधायक अंजुला सिंह ने मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू कराने, ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, पॉलिटेक्निक मैदान पर मिनी स्टेडियम, सासनी विजयगढ़ अकराबाद व सासनी बिलखोरा मार्गों का पुनर्निर्माण, मेंडू व सासनी नगर पंचायत का विस्तार और मेंला परिसर में ऑडिटोरियम निर्माण जैसे वर्षों से लंबित मांगों को आवाज दी।
बैठक में मौजूद हाथरस के सांसद अनूप प्रधान ने भी इन बिंदुओं पर मुख्यमंत्री से त्वरित संज्ञान लेने का निवेदन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि हाथरस को अब और इंतजार नहीं करना होगा, विकास के हर काम को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से मिले इस भरोसे पर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने आभार जताते हुए कहा,हाथरस का सुनहरा भविष्य अब दूर नहीं!

Share this post to -

Related Articles

Back to top button