उत्तर प्रदेश

“सपा ने ‘ग’ से ‘गधा’ पढ़ाया, उनकी बुद्धि भी गधे जैसी हो गई” : योगी

मुरादाबाद: सीएम योगी ने मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला और कहा कि देखो आज ये PDA के नाम पर क्या पढ़ा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी ने बच्चों को संस्कारों से जोड़कर ‘ग’ से ‘गणेश’ पढ़ाया तो सपा ने कहा कि ‘ग’ से ‘गधा’ होता है।

सीएम योगी ने और क्या कहा?
सीएम योगी ने कहा, “जब पहले की बीजेपी और कल्याण सिंह की सरकार ने ‘ग’ से गणेश पढ़ाया था तो सपा सरकार में कहा गया था कि ‘ग’ से ‘गणेश’ नहीं, ‘ग’ से ‘गधा’ होता है। आज भी ‘अ’ का मतलब अनार और अमरूद नहीं है, ‘अ’ से क्या पढ़ाया जा रहा है? ये तो समाजवादी पार्टी का पुराना संस्कार है। जहां बीजेपी बच्चों को संस्कारों से जोड़कर ‘ग’ से ‘गणेश’ पढ़ाती थी, वहीं सपा ने गणपति की भी अवमानना करके ‘ग’ से ‘गधा’ पढ़ाने का काम किया था।”

सीएम योगी ने कहा, “यही कारण है स्वाभाविक रूप से उनकी (सपा) बुद्धि भी गधे जैसी हो गई है। इसीलिए आज बच्चों की शिक्षा के लिए उन्नयन के लिए प्रदेश की डबल इंजर की सरकार प्रयास कर रही है, तो इस समय इनके लोग जाकर विद्यालयों को राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनाना चाहते हैं।”

समाजवादी पार्टी ने देश की शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया था: सीएम
सीएम योगी ने कहा, “कौन नहीं जानता है कि समाजवादी पार्टी ने देश की शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया था। इन्होंने शिक्षा के स्तर को गिरा दिया था। शिक्षकों की भर्ती नहीं की थी। लगातार भाई-भतीजेवाद के नाम पर प्रदेश के अंदर पूरी व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने का काम किया था। हर जिले में इनके माफिया थे। वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया के नाम पर उन्होंने इसको दंगों की आग में झोंका था। अराजकता का तांडव हुआ था। यूपी के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा था। आज यूपी के नौजवानों के सामने पहचान का संकट नहीं है। पहले यूपी का नागरिक जब यूपी के बाहर जाता था तो पहचान का संकट खड़ा होता था। लोग यूपी के नाम से चिढ़ते थे।”

Share this post to -

Related Articles

Back to top button