आगराउत्तर प्रदेश
ताज पर बिछड़े बच्चे को परिजन से मिलाया

आगरा। महाराष्ट्र के मालेगांव से ताजमहल देखने आए पर्यटक मोहसिन शेख का तीन वर्षीय बेटा दोपहर के समय पश्चिमी गेट के पास भीड़ में परिजन से बिछड़ गया। जो रोता हुआ ताज सुरक्षा पुलिस को मिला। उप निरीक्षक शिवराज सिंह ने परिजन को खोजकर बच्चे से मिलाया।