उत्तर प्रदेशहाथरस

खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी लिए सैंपल, मचा हड़कंप

हाथरस। शासन के आदेश और जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग सहायक आयुक्त खाद्य दो रणवीर सिंह के नेतृत्व और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के निर्देशन में लगातार छापा मार करवाई कर रहा है l तहसील सासनी अंतर्गत कोतवाली चौराहे पर स्थित विजय स्वीट हाउस, न्यू विजय स्वीट्स , कुशवाहा स्वीट्स, निक्की स्वीट्स, रामजी स्वीट्स पर घेवर के नमूने जांच हेतु लिए गए l इसी क्रम में हाथरस स्वीट्स से बर्फी का नमूना जांच हेतु लिया गया l रणधीर सिंह ने बताया कि छापा मार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं l अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जाएगी l खाद्य सचल दल में यदुवीर सिंह, पारुल सिंह, डॉ विकास कुमार, करतार सिंह, सुरेंद्र कुमार गोंड , ओमकार कुशवाहा उपस्थित रहे l

Share this post to -

Related Articles

Back to top button