उत्तर प्रदेशमथुरा

अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत

मथुरा। जयपुर बरेली हाईवे पर थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव नगला सिरिया के समीप सुबह तीन बजे अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। एक अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार सोरों से डांक कांवड़ लेकर भरतपुर बयाना के गांव लहचोरा निवासी सोनू पुत्र मुन्ना लाल, भीम पुत्र होरीराम, भूपेंद्र पुत्र देवी सिंह, बबली पुत्र रामकिशन ट्रैक्टर-ट्रॉली से जयपुर बरेली बाईपास पर होकर जा रहे थे। तभी जमुनापार क्षेत्र के नगला सीरिया के समीप मथुरा की ओर से एक सीमेंट से भरा ट्रक बरेली की ओर जाते समय अनियंत्रित हो कर हाईवे पर बीच में लगी रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। इस भीषण हादसे में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं भीम, भूपेंद्र और बबली की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि आज सुबह सोरों से बयाना डाक कावर लेकर जा रहे कबाड़ियों के ट्रैक्टर में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। तीन टैक्टर सवार कबाड़ियों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button