निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न, वितरण कीं निशुल्क दवाइयां
आदित्य श्रीवास्तव

आगरा। दंत चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर में निशुल्क परामर्श के साथ दांतों की जांच की गयीं और दवाइयां प्रदान कीं। आपको बता दें दीवानी चौराहे पर स्थित सूर्य नगर में डॉ हरवीर सिंह चौहान डेंटल क्लीनिक पर भारत विकास परिषद विक्रमादित्य शाखा के तत्वाधान में गुरुवार को दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दर्जनों लोगों के दांतों की जांच कर दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया।
दन्त चिकित्सक डॉ हरवीर सिंह ने बताया की यदि कोई बीमारी दांतों में लग गई है तो तत्काल दंत रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें, क्योंकि जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। यहां पर मौजूद आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों की टीम का यह प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कई बार हम दांत दर्द को मामूली बीमारी मानकर नजर अंदाज कर देते हैं। लेकिन बाद में यही अन्य रोग जैसे पायरिया, कैविटी, मसूड़ों में दर्द के जरिए किसी बड़े रोग के रूप में सामने आता है। इसलिए दांत दर्द को कभी भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। शिविर के दौरान संयोजक डॉक्टर हरवीर सिंह चौहान,सचिव ऋषि खंडेलवाल,कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रांतीय अधिकारी डॉक्टर कैलाश चंद सारस्वत, प्रांतीय अधिकारी डॉक्टर हरिनारायण,अखिलेश दुबे,नरेंद्र गुप्ता,अतुल अग्रवाल आदि शामिल थे।