उत्तर प्रदेशलखनऊ
काकोरी ट्रेन एक्शन का स्मरण: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह आज से 100 वर्ष पूर्व देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक विराट अवसर है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में सहभाग कर वीर बलिदानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों एवं राष्ट्र रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया।