उत्तर प्रदेशहाथरस

जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस को पारम्परिक एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाने का किया आवाहन, दिए निर्देश

हाथरस। 15 अगस्त 2025 को देश के गौरवशाली इतिहास, त्याग, बलिदान की याद दिलाने, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता, सामाजिक समरशता, तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बनाये रखने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में विचार विमर्श करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस को पारम्परिक एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाने का आवाहन किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने 13 अगस्त, 2025 से 15 अगस्त, 2025 तक हर घर तिरंगा अभियान के तृतीय चरण के तहत स्थानीय बाजारों, समस्त सरकारी भवनों/शिक्षण संस्थाओं कार्यालयों, औद्योगिक अधिष्ठानों, प्रमुख चौराहों/तिराहों, शहीद पार्कों आदि में सौन्दर्यपरक तिरंगा प्रकाश और सजावट की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उनके फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शैक्षिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रैलियों आदि का अयोजन कराने एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाये जाने एवं प्रमुख चौराहों/मार्गों, अमृत सरोवरों पर सम्मान के साथ झण्डा फहराने एवं समय उपरांत सम्मानपूर्वक झण्डे को उतारने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। रैलियों/तिरंगा यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुनिश्तिच करने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि स्वतत्रता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जायेगा। सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। अनुपस्थिति की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीयता की भावना के साथ मनायें जाने और हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने अपने घरोें में तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की अपील की है। उन्होने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी, गैरसरकारी कार्यालयों, स्कूल-कालेजों में राष्ट्रीय तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान, देशभक्तिपरक कार्यक्रम, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागी बनकर राष्ट्रप्रेम का जज्बा दिखाने के लिये बढ़ चढ़कर आगे आयें और इस राष्ट्रीय पर्व पर अपने-अपने घरों, दुकानों आदि पर रात्रि में आकर्षक विद्युत सजावट अवश्य करें। जिलाधिकारी ने जानाकरी देते हुये कहा कि प्रातः 8 बजे जिला, तहसील, ब्लॉक, नगर निकायों/नगर पंचायतों, शिक्षण संस्थाओं आदि सरकारी/गैर सरकारी भवनों, शहर के प्रमुख चौराहों पर ध्वजा रोहण के पश्चात् राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा। उन्होंने सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। उन्होंने शासन की मंशा एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत सभी सरकारी भवनों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने शासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को प्रात 8 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हो। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बांध कर फहराया जायेगा। आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने पर इस महत्वपूर्ण आयोजन हेतु 15 अगस्त को समस्त सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, वाणिज्यिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि खुले रहेंगे तथा इन स्थलों पर खादी निर्मित राष्ट्रध्वज सम्मानपूर्वक फहराया जाए। उक्त सभी स्थलों पर इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साह, उल्लास एवं उमंग के साथ समारोहपूर्वक आयोजित किया जाए, जिसमें राष्ट्रगान के साथ ही देशभक्ति से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम सम्मिलित हो। इन कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीयता एवं देश प्रेम की भावना का संचार किया जाए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के साथ-साथ लोगों की परम्परागत एकता प्रदर्शित करने के लिए मानव श्रृंखला बनाने पर भी विचार किया जाए। सभी विद्यालयों, मुहल्लों से प्रभात फेरियाँ निकाली जाएं जिसमें झण्डा गीत एवं अन्य राष्ट्रभक्ति के गीतों का गायन किया जाए। समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये, जिसमें राष्ट्रगान जन-गण-मन का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो। विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाये तथा देश के लिए शहीद हुए नात-अज्ञात विशेषकर स्थानीय देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराये जायें, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। इसके अतिरिक्त देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबन्ध-लेखन से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं भी यथा सम्भव आयोजित करायी जायें। सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के वृक्षारोपण, प्रकाश व्यवस्था, स्वाधीनता संग्राम के महत्य पर संगोष्ठी तथा देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित की किए जाएँ। ग्राम सचिवालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएँ। अपरान्ह में परम्परागत रूप से किसी सार्वजनिक स्थान पर जनसभा का आयोजन किया जाये जिसमें स्वाधीनता की वर्षगांठ पर जन साधारण को यह भी याद दिलाया जाये कि हमारे अनगिनत देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष करके अपना सब कुछ न्यौछावर कर जो राजनीतिक स्वाधीनता हासिल की थी. उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्य विशेष तौर पर नई पीढ़ी पर है। इस अवसर पर जन साधारण को बताया जाये कि सभी समुदायों के महापुरुषों ने एकता, आपसी सद्भाव, भाई-चारे व इंसानियत पर बल दिया है। इस राष्ट्रीय पावन पर्व पर उन महानुभावों का भी आदरपूर्वक स्मरण किया जाये, ताकि समाज में इन्सान और इन्सानियत का महत्व बढ़े। स्वतंत्रता सप्ताह की अवधि में गांव व नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जाए और पार्कों को सजाया जाए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिये संस्थाओं, समूहों तथा व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाये एवं विकास संबध्ंाी शासन की प्राथमिकताओं से जनमानस को अवगत कराते हुए उन्हें अपेक्षित योगदान के लिये प्रेरित किया जाये।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button