निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की समस्या एवं उनके समाधान पर विचार गोष्ठी का आयोजन

आगरा। आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजर की निर्वाचन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका एवं निर्वाचन कार्यक्रम की समस्या एवं उनके समाधान पर विचार गोष्ठी एवं स्वागत एवं सम्मान समारोह नई परी रेस्टोरेंट पश्चिमपुरी जनपद आगरा में किया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेंद्र सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ आगरा मंडल आगरा की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक अजय सिकरवार , जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह , प्रदेश प्रभारी नीरज वरुण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुकुल रमन आनंद इत्यादि ने की , जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार ने बीoएलoओo एवं सुपरवाइजर की निर्वाचन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए संगठित रहने हेतु प्रेरित किया तथा संगठित रहने के लाभ बताए ।
मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेंद्र चौहान ने विद्यालय के सही संचालन हेतु सभी विद्यालयों से आनुपातिक रूप में बीएलओ ड्यूटी लगाई जाने पर अपने विचार व्यक्त किए ताकि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी व्यवस्थित तरह से संपादित हो सके तथा बीएलओ का कार्य भी हो सके।
कार्यक्रम में विचार रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय सिकरवार ने बताया कि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य करते समय यदि किसी कर्मचारी के साथ कोई दुर्घटना हो जाए ऐसी स्थिति में एक करोड़ की धनराशि संबंधित कर्मचारी के पारिवारिक जन को प्राप्त करने हेतु शासन एवं निर्वाचन विभाग से मांग रखी जाएगी। साथ ही बीएलओ, सुपरवाइजर एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारियों के मानदेय एवं प्रतिकर अवकाश के विषय में विस्तार से बताया कि निर्वाचन कार्य में लगे हुए कर्मचारियों को पूरी निष्ठा, निर्भरता ,निर्भीकता निष्पक्षता के साथ कार्य करना है। निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों का अवकाश के दिनों में कार्य करने की एवज में एक दिन का वेतन के बराबर मानदेय दिया जाए साथ ही साथ प्रतिकर अवकाश दिया जाए।
प्रदेश महामंत्री श्री मानवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि संगठन हर निर्वाचन कार्मिक की समस्या में हर स्थिति में तन मन धन से साथ खड़ा है हर निर्वाचन कार्मिक के मान सम्मान को बनाए रखना संगठन का दायित्व है ।
प्रदेश संगठन मंत्री संजय सिंह ने निर्वाचन कार्मिकों की हर संभव मदद करने का वादा दोहराया ।
एटा (जिलाध्यक्ष) कालीचरण गौतम ने कहा संगठन निर्वाचन कार्मिकों की सेवा में पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्यरत है साधुवाद एवं धन्यवाद का पात्र है ।
मथुरा ( जिला अध्यक्ष ) अनुपम शर्मा ने संगठन की एकता पर बल देने पर जोर दिया लोकतंत्र में संगठन का महत्व बताया एवं सभी को संगठित रहने का आवाहन किया
रामपुर ( जिला अध्यक्ष ) टीकाराम ने बीoएलoओo तथा सुपरवाइजर के कार्य की महत्ता पर प्रकाश डाला।
मैनपुरी ( जिला संयोजक ) शैलेंद्र सिंह चौहान ने निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किए जा रहे बीएलओ आई कार्ड हेतु प्रदेश कार्यकारिणी के प्रयासों हेतु आभार व्यक्त किया।
फिरोजाबाद ( जिला संयोजक) अखिलेश धाकरे ने बीoएलoओ एवं सुपरवाइजर के मानदेय वृद्धि की मांग को दृढ़ता से रखा।
कार्यक्रम में प्रदेश समिति से अजय सिकरवार ( प्रदेश अध्यक्ष), मानवेंद्र तोमर (महामंत्री), रवि सक्सेना (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), रघुकुल रमन, अजय राजपूत, संजय सिंह तोमर ,नीरज वरुण , अजय बौद्ध ( कोषाध्यक्ष )
फिरोजाबाद से अखिलेंद्र धाकरे (जिला संयोजक) अवनींद्र प्रताप सिंह , मैनपुरी से शैलेंद्र सिंह चौहान ( जिला संयोजक) मथुरा जिले से अनुपम शर्मा ( जिला अध्यक्ष) , विजय कुमार शर्मा (महामंत्री) प्रेम किशोर शर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) अंकित अग्रवाल (ब्लॉक अध्यक्ष) गोवर्धन, मथुरा , एटा जनपद से कालीचरण गौतम ( जिला संयोजक) रामपुर जनपद से टीकाराम ( जिला अध्यक्ष) तथा जिला कार्यकारिणी से प्रभु दयाल सिंह ( जिला अध्यक्ष ) , अमित कुमार ( जिला मीडिया प्रभारी ) , डॉ सतीश सिकरवार ( जिला प्रचार मंत्री ) , चंद्रपाल सिंह राणा ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष ), ज्ञानेंद्र सिंह जादौन (तहसील अध्यक्ष ) फतेहाबाद, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अच्छेरा इकाई के ( कोषाध्यक्ष ) प्रशांत राजपूत एवं सैकड़ो पदाधिकारी ने उपस्थित होकर भाग लिया । आज का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री सजंय सिंह तोमर एवं नीरज वरुण एवं अमित कुमार ने किया ।