उत्तर प्रदेशलखनऊ

खाद के संकट को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खाद के संकट को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने कहा कि किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल रही है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद से किसान यूरिया से लेकर डीएपी खाद तक के लिए परेशान है। उन्होंने खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी का भरी आरोप लगाया है।
सपा प्रमुख ने कहा कि इस वर्ष तो खरीफ की फसल की शुरूआत से ही खाद को लेकर मारामारी है। कई जिलों में सहकारी समितियों पर महीनों से खाद की कमी की खबरें सामने आ रही है। किसान लाइनों में लग रहे हैं और उन्हें खाद के बजाय लाठियां मिल रही है।भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसानों को खाद, बीज, पानी की सुविधा देने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। लखनऊ, अयोध्या, सुलतानपुर, श्रावस्ती, सोनभद्र सहित तमाम जिलों में किसान अब भी खाद को भटक रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में फैले भ्रष्टाचार में खाद, बीज सब लूट लिया जा रहा है। किसानों की कहीं कोई सुनवाई नहीं है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button