खंदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार

आगरा। थाना खंदौली पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए। दो युवकों को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान में खंदौली पुलिस टीम ने गांव मदनपुर से युवक अमित पुत्र महाराम उम्र करीब (24) वर्ष निवासी बहादुर पुर भूप थाना सादाबाद जिला हाथरस के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर ,एक मिस कारतूस 12 बोर एक जिंदा कारतूस 12 बोर , तथा दूसरा युवक अंकित पुत्र ब्रजेश उम्र करीब (24) वर्ष निवासी बहादुर पुर भूप थाना सादाबाद जिला हाथरस के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर गिरफ्तारी के साथ बरामद हुए हैं। दोनों युवकों के खिलाफ थाना खंदौली पुलिस ने मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है। थाना खंदौली पुलिस गिरफ्तार युवकों के खिलाफ आगे की कार्यवाही में जुटी है।