उत्तर प्रदेशलखनऊ

सेवा संस्कृति और स्वास्थ्य सुविधा

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ। गोमती नगर के रफ़ी अहमद किदवई वार्ड स्थित अटल बारात घर ग्राम ग्वारी में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने किया।
उन्होंने विशेष रूप में निर्धन परिवारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य और जांच शिविर के आयोजन समिति के सदस्यों, रामकृष्ण यादव, वहां उपस्थित चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों को इस सेवा कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने महाभारत के द्रोण पर्व के श्लोक का उल्लेख किया “न त्वहं कामये राज्यं न स्वर्गं नापुनर्भवम्। कामये दुःखतप्तानां प्राणिनामार्तिनाशनम्अर्थात मैं राज्य, स्वर्ग या मोक्ष की कामना नहीं करता, बल्कि मेरी कामना दुखी प्राणियों के दुःख दूर करने में सहायक होना है। रामकरण यादव ने किदवई नगर वार्ड में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का उल्लेख किया। कहा कि यहां स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोगों को लाभ उठाना चाहिए। यहां प्रत्येक रविवार को आरोग्य मेले का भी आयोजन किया जाता है। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने लोगों को जांच के महत्व से अवगत कराया। कहा कि समय से जांच होने पर समस्या का समाधान आसान हो जाता है। इस अवसर पर डॉ स्नेहा सोनकर डॉ रविंद्र सिंह, रामकुमार यादव, प्रवेश यादव अशोक जी अवधेश कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने निःशुल्क जांच कराई। चिकित्सकों द्वारा उनको उचित परामर्श दिया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button