आगराउत्तर प्रदेश

पुलिस हेड कांस्टेबल रवि कुमार का दुर्घटना में निधन

आगरा दि 14 अगस्त को कागारोल से लौटते समय घर लौटते समय गढ़ मुक्खा मोड से आगे प्रभा वाटिका मैरिज होम के सामने मैनपुरी पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रवि कुमार पुत्र राजवीर सिंह रावत एडवोकेट निवासी नगला मोहना बीसलपुर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे उनको ब्रेन हेमरेज हो गया था परिजन उन्हें जयपुर के निजी अस्पताल ले गए जहां 18 दिन तक उनका इलाज चला और कल 3- सितंबर प्रातः उनका निधन हो गया। श्री रवि कुमार के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं बड़ी बेटी 9 साल छोटी बेटी 7 साल और छोटा बेटा 4 साल का है जैसे ही श्री रवि कुमार के निधन की सूचना गांव में मिली गांव में शोक की फैल गई वन निधन की सूचना थाना कागरोल को भी दी गई कल रात 9:00 बजे उनका गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया पुलिस की गारद ने अपने हेड कांस्टेबल रवि कुमार को सलामी दी।
‌ इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, एसीपी सुकन्या शर्मा, कागारोल थाना अध्यक्ष अंकुर मलिक सहित राष्ट्रीय लोकदल नेता कप्तान सिंह चाहर भी उपस्थित थे
राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह चाहर ने रवि कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह बहुत ही व्यवहारिक और होनहार नौजवान था जिसके छोटे-छोटे अबोध बच्चे भी हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button