उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज्य सूचना आयुक्त ने शिक्षक दिवस पर सफलता समारोह का किया शुभारंभ

लखनऊ: शिक्षक दिवस के अवसर पर बैरोन्ज़ लर्निंग एकेडमी ने कौशल विकास के विद्यार्थियों की सफलता पर समारोह का आयोजन गोमती नगर के नक्षत्र लॉन में किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त डा दिलीप अग्निहोत्री एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय रमा शंकर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में गणेश वंदना के उपरान्त मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का अभिनंदन बैरोन्ज़ लर्निंग एकेडमी के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर व समारोह के आयोजक पुष्पेंद द्विवेदी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त डा दिलीप अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए भारत की विलक्षण गुरु शिष्य परम्परा का उल्लेख किया। कहा कि प्राचीन भारत के गुरुकुल शिक्षा के साथ ही अनुसंधान के केंद्र हुआ करते थे। यहां से ज्ञान विज्ञान की इस परम्परा ने ही भारत को विश्वगुरु के पद पर आसीन किया था। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के आने तक भारत के सभी गांवों में पूर्ण साक्षरता थी। इस तथ्य का उल्लेख उनके द्वारा बनाई गई समिति की रिपोर्ट में हुआ था। मैकाले की शिक्षा नीति ने भारत के इस गौरव को विकृत किया। नई शिक्षा नीति से आशा नि नई किरण जागृत हुई है। राज्य सूचना आयुक्त ने आगे कहा कि नई शिक्षा नीति में ज्ञान कौशल और राष्ट्रीय स्वाभिमान की झलक दिखाई देती है। कौशल विकास से विद्यार्थियों की योग्यता और क्षमता बढ़ती है।

समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय रमा शंकर सिंह ने कहा कि युवा देश का भविष्य है, इसलिए युवाओं को सशक्त बनाने के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने की अवश्यता है। कौशल विकास से विद्यार्थियों का सामाजिक और आर्थिक विकास दोनों होते हैं। आजके युवा को नौकरी तलाशने वाला नहीं बल्कि नौकरी सृजित करने वाला बनना चाहिए। जिससे अपनी और देश की प्रगति हो।

समारोह के आयोजक बैरोन्ज़ लर्निंग एकेडमी के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पेंद द्विवेदी ने बताया कि कैसे उन्होंने आज से 3 साल पहले एकेडमी की शुरुआत 3 विद्यार्थियों से की थी और आज 3 साल के उपरान्त 300 से अधिक विद्यार्थियों को कौशल विकास की शिक्षा दे रहे हैं। पुष्पेंद्र ने कहा कि कौशल विकास से व्यक्तिगत विकास होता है साथ ही रोजगार क्षमता में वृद्धि होती है।

समारोह में कौशल विकास के 300 से अधिक विद्यार्थियों को राज्य सूचना आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
समारोह का सफल संचालन शुभम तिवारी एवं मेहविश फातिमा द्वारा किया गया।

समारोह में विद्यार्थियों द्वारा किया गए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर संघ के सहयोगी संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच अवध प्रांत के महामंत्री एड प्रभात अग्निहोत्री, भाजपा अवध क्षेत्र आईटी सह संयोजक सिद्धार्थ तिवारी, दिनेश जायसवाल, सुरेश जायसवाल, शुभांशु, कृतिका शर्मा, अवनीश सिंह, राघवेंद्र पाण्डेय, प्रीति वर्मा, आस्था शुक्ला, सुशील सिंह, करण कुशवाहा, दृष्टि स्थान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button