आगराउत्तर प्रदेश
उच्च गुणवत्ता के उत्पाद कम से कम दाम पर ग्राहक को मिले

आगरा। ग्रीनशेफ एप्लायंसेज लिमिटेड के वितरक अनिल मशीनरी स्टोर के मालिक अंकुर जैन द्वारा डी.डी.सूटस एक मीटिंग आर्गेनाइज की जिसमें कम्पनी ने आगरा के प्रमुख रिटेलरों को बुलाया व उन्हें अपने उत्पाद की रेंज दिखाई व उन्हें यह ग्राहक को बेचने के लिए प्रोत्साहित किया। उच्च गुणवत्ता के उत्पाद को कम से कम दाम पर ग्राहक को मिले जिससे ग्राहक संतुष्ट हो सके। अनिल जैन रईस, गौतम दत्ता, मोहन सिंह राठौर, यौगेश जैन आदि थे l