वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री विमल सागर महाराज जी की 110वी जयंती भव्य रूप से मनाई

आगरा आज विजय क्लब, विजय नगर आगरा में आचार्य श्री 108 चैत्य सागर जी महाराज संसघ के सानिध्य में वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री विमल सागर महाराज जी बड़े धूमधाम से मनाई गयी l पालकी शोभायात्रा अतिशय क्षेत्र श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी मोतीलाल नेहरू से जो विभिन्न मार्गो से होते हुए विजय क्लब पर समाप्त हुई की किशोर बैंड की धुन पर श्रदालु भक्ति करते हुए चल रहे थे और जगह जगह स्वागत हुआ श्रदालुओ ने भव्य आरती हुई l जहां पहले विन्यांजली सभा तदोपरान्त पूज्य आचार्य विमलसागर जी की प्रतिमा पर पंचामृत अभिषेक कीया गया l इस अवसर पर पूरे भारत भर से पधारे विमलभक्तों के साथ साथ आगरा नगर के प्रमुख जन मौजूद रहे!
आचार्य श्री के सानिध्य में आचार्य श्री विमल सागर महाराज जी का चंदन, केसर, आम, दूध पंचामृत से अभिषेक किया गया l श्रदालुओ ने भव्य आरती की l
इसके बाद दीप प्रज्जवलन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट किया गया l संगीतमय के साथ पूजन करवाया गया l शान्तिधारा का सौभाग्य श्आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन किया गया l इस अवसर पर बाहर से आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया l
इस मौके पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद के पदाधिकारी एवं सकल जैन समाज मौजूद रहा l



