आगराउत्तर प्रदेश

मांस के टुकडे फैंकने वाले को भेजा जेल

आगरा। पथौली पुलिस ने वायु विहार मार्ग पर मांस के दुकड़े फैंकने वाले को बुधवार रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पथौली चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया वायु विहार मार्ग पर बुधवार रात को मुर्गे की मीट(मांस) की कतरन से भरा हुआ बोरा लेकर फैंकने की फिराक में दो लोग खड़े हुए थे । रात को पुलिस गस्त के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी राजा पुत्र बाबुद्दीन निवासी राहुल नगर बोदला है जिसे धारा 170 के तहत जेल भेजा गया है। इसकी बिचपुरी में मीट की दुकान है। उसके साथ एक मजदूर को भी गिरफ्तार किया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया।
वायु विहार क्षेत्रीय विकास समिति ने मीट (मांस) की टुकड़े फैंके जाने की शिकायत पुलिस चौकी पथौली पर कुछ दिनों पहले की थी। पुलिस की कार्यवाही पर समिति अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, सचिव विजयपाल नरवार, उपाध्यक्ष पीयूष कटियार ,कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन, सदस्य मनोज खिरवार, रविन्द्र वर्मा, जग्गी प्रजापति ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं क्षेत्रीयजन रामपाल सिंह, अभय शर्मा, दिलीप पांडे, विवेक प्रताप, अनूप सोनी आदि ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से वायु विहार मार्ग पर गन्दगी फैलाने वालों पर रोक लगेगी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button