आगराउत्तर प्रदेश

जाति सूचक वाहनों पर चला पुलिस का डंडा, किये 188 चालान

आगरा । उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में आगरा पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों को जातिगत गतिविधियों और जाति सूचक वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के पालन में अछनेरा पुलिस ने शनिवार शाम कस्बा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया।
मुख्य चौराहे पर बैरियर लगाकर की गई जांच के दौरान कई ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की गई जो जाति सूचक प्रतीकों के साथ चल रहे थे। कस्बा प्रभारी उप निरीक्षक नवजीत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई समाज को जातिविहीन बनाने और कानून के उचित पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। उप निरीक्षक नवजीत सिंह ने राहगीरों और क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी सख्ती जारी रहेगी।

जाति संबंधी स्लोगन/स्टीकर संबंधी-188 चालान, स्टंट बाजी संबंधी-7 चालान, काली फिल्म/हूटर संबंधी-13 चालान तथा अवैध बत्ती-01 चालान, कुल-209 वाहनो के चालान की कार्यवाही की गई।

आगरा पुलिस नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर काली फिल्म, हूटर, स्टंटबाजी या किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/जातिगत शब्द न लिखवाएं और कानून का पालन करें।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button