पति पत्नी ने लिया देहदान का संकल्प
आगरा। श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से आज श्याम वाटिका पंचवटी शमसाबाद रोड आगरा निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर समरसता संयोजक एवं समत्व फॉउंडेशन के संरक्षक श्रीमान रमन गुप्ता (70 वर्ष) और उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी (67 वर्ष)दोनो ने नेत्रदान एवं देहदान का संकल्प लिया। संस्था के पदाधिकारीओ ने आज उनके निवास पर पहुंच कागजी कार्यवाही सम्पन्न कराई एवं अंगवस्त्र और प्रभु श्रीराम जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर उनके दोनों पुत्र एवं पुत्र वधु मौजूद रहे। समत्व फाउंडेशन के संस्थापक दिनेश अगरिया ने कहा कि रमन गुप्ता जी और उनकी पत्नी द्वारा देहदान और नेत्रदान के संकल्प का हम स्वागत करते है और यह उत्कृष्ट कार्य सर्वोत्तम है म्रत्यु पश्चात पार्थिव शरीर मिट्टी में समर्पित कर दिया जाता है लेकिन नेत्रदान से किसी और को रोशनी मिलेगी तथा देहदान से यह मृत शरीर छत्रों के प्रयोग में आएगा। पवन अग्रवाल, विनोद जादौन , राजकुमार अग्रवाल, नेमीचंद कुशवाह डिम्पल गुप्ता एवं ब्रजेश गुप्ता आदि जी उपस्थित रहे ।