27 जुलाई को आईआईटी के 24-वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाएगी 2513 छात्रों को उपाधि
रुड़की।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,आईआईटी रुड़की कर 24 वां दीक्षांत समारोह सत्ताईस जुलाई को आयोजित किया जाएगा।समारोह में नैसकाम की अध्यक्ष देवयानी घोष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।इस आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में कुल 2513 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी।उक्त् जानकारी आईआईटी केंपस स्थित सीनेट हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में निदेशक केके पंत ने दी।उन्होंने बताया कि सत्ताईस जुलाई को दीक्षांत समारोह होगा,जिसमें मुख्य अतिथि नैसकाम के अध्यक्ष देवयानी घोष होगी,जोकि प्रौद्योगिकी उद्योग की अनुभवी है और गत तीस वर्षों के इतिहास में नैसकाम का नेतृत्व करने वाली महिला भी हैं।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिशासक परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर बीबी आर मोहन रेड्डी करेंगे।प्रोफेसर नवीन कुमार नवानी ने बताया कि इस वर्ष कुल 2513 स्नातकों को उपाधि प्रदान की जाएगी।इन स्नातकों में 1277 स्नातक छात्र,794 स्नाकोत्तर एवं 442 पीएचडी छात्र हैं।आईआईटी के उपनिदेशक प्रोफेसर यूपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।प्रेसवार्ता के दौरान वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सोनिका तथा डीन नवीन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।