उत्तर प्रदेशलखनऊ

विद्यांत में गीता जयंती महोत्सव

लखनऊ। विद्यान्त हिन्दू महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा गीता जयन्ती महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ लोक संस्कृति और भारतीय ज्ञान – परम्परा : विषय से हुआ था। प्राचार्य प्रो धर्म कौर ने बताया कि महोत्सव सफ्ताह के अंतर्गत श्लोक वाचन, कविता पाठ , परिधानोत्सव इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज 14 नवम्बर को महाभारत पर आधारित लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की गयीं । जिसमें द्यूतक्रीड़ा प्रसंग, द्रौपदी चीरहरण, अश्वत्थामा विलाप तथा महाभारत पर पात्र परिचय सहित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति छात्र – छात्राओं द्वारा दी गयी । श्लोक वाचन में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । सभी प्रतिभागियों को गीता प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा संस्कृत विभाग व पद्मश्री योगेश प्रवीण कल्चरल क्लब द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया । जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो धर्म कौर, प्रो० राजीव शुक्ला, प्रो० नीतू सिंह, प्रो० प्रभा गौतम, प्रो० ममतारानी भटनागर , प्रो० ममता बाजपेई, प्रो० शशिकान्त त्रिपाठी , डॉ० जितेन्द्र कुमार , डॉ० प्रीती सिंह साहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक , शिक्षणेतर कर्मचारी , शोधच्छात्र व बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की संयोजिका संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० शालिनी साहनी रही हैं। इस कार्यक्रम का संचालन शोधच्छात्रा प्रियांशी तिवारी ने किया । अनुशासन व संयोजन व्यवस्था में शोधच्छात्र अर्पित साहू का भी विशेष योगदान रहा ।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button