आगराउत्तर प्रदेश

सैया ब्लॉक में सीएमओ ने किया एस आई आर कार्य का निरीक्षण

एस आई आर फार्म कलेक्शन के समय 70 वर्ष या इससे अधिक के चिन्हित बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड तथा परिवार की जिन सदस्यों की आभा आईडी नहीं बने हैं उन्हें बनाए जाने का दिया निर्देश

आगरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने आज दिनांक 27/11/2025 ब्लॉक सैया के ग्राम महाव चल रहे एस आई आर कार्य एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया, एस आई आर कार्य में आशाओ द्वारा बीएलओ को सहयोग करने का निर्देश दिया, सभी आशाये अपने क्षेत्र की एस आई आर फार्म एकत्रित कर बी एल ओ को पहुंचना सुनिश्चित करें, एस आई आर कार्य में सहयोग न करने वाली आशाओ के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, एस आई आर फार्म एकत्रित करने के लिए गृह भ्रमण के दौरान वरिष्ठ नागरिकों जिनकी उम्र 70 वर्ष या इससे अधिक है उनका डाटा एकत्रित कर सी यच ओ या एएनएम के माध्यम से उनका आयुष्मान कार्ड एवं बनवाना सुनिश्चित करेंगी समय एवं जिन परिवारों की आभा आईडी अभी तक नहीं बनी है उसे भी बनायेंगी.स्थलीय निरीक्षण में आयुष्मान कार्ड के नोडल डॉक्टर नंदन सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री कुलदीप भारद्वाज भी साथ रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button