जन सहयोग संगठन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्रा का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया
डीके श्रीवास्तव

आगरा । वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी को न्यायालय द्वारा गलत ठहराए जाने और उन्हें तुरंत रिहा किया जाने के बाद अनिल मिश्रा आगरा पहुंचे, जहां जन सहयोग संगठन के पदाधिकारियों ने ग्वालियर रोड़ रोहता पर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। उनकी गिरफ्तारी के बाद देश भर के कई राज्यों में ब्राह्मण संगठनों ने अपना आक्रोश जताया था और मध्य प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया था। सहयोग संगठन के पदाधिकारियों ने आज 12-00 बजे रोहता पीएनबी बैंक पर पहुंच कर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मनोज शर्मा, राष्ट्रीय संचालक, आरती शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव, जितेंद्र पचौरी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान अधिवक्ता अनिल मिश्रा ने संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने संगठन के कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में भी समाज के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। अधिवक्ता मिश्रा ने कहा कि जन सहयोग संगठन के माध्यम से समाज सेवा के कायों में तेजी आ रही है।
जन सहयोग संगठन के राष्ट्रीय संचालक मनोज शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता अनिल मिश्रा का स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता मिश्रा के अनुभव और ज्ञान से संगठन को भविष्य में बहुत लाभहोगा। शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता मिश्रा के मार्गदर्शन में संगठन के कार्य और भी अधिक प्रभावी ढंग से संचालित होंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संचालिका श्रीमती आरती शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता अनिल मिश्रा का स्वागत करना एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता मिश्रा के अनुभव और ज्ञान से समाज को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी अधिवक्ता अनिल मिश्रा का स्वागत किया और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।



