उत्तर प्रदेशहाथरस

हाथरस की बिटिया शिवानी आर्य बनीं भारतीय सूचना सेवा की राजपत्रित अधिकारी

हाथरस। जनपद की होनहार बिटिया शिवानी आर्य ने भारतीय सूचना सेवा में राजपत्रित अधिकारी पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। उनका चयन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में हुआ है। इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदारों एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष का वातावरण व्याप्त है। शिवानी आर्य, नरेंद्र कुमार गुप्ता (फुटवियर व्यापारी) एवं श्रीमती मृदुला गुप्ता (गृहिणी) की पुत्री हैं। शिवानी की इस सफलता को उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयासों का परिणाम बताया जा रहा है। परिवारजनों एवं शुभचिंतकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पिता नरेंद्र कुमार गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा बेटी शिवानी ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया है। हमें उस पर गर्व है। उसने सिद्ध कर दिया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो तो कोई भी सफलता दूर नहीं होती।
वहीं माता श्रीमती मृदुला गुप्ता ने कहा बचपन से ही शिवानी पढ़ाई को लेकर गंभीर रही है। उसकी सफलता हर माता-पिता का सपना होता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह देश और समाज का नाम रोशन करती रहे।
क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिवानी आर्य की सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि ग्रामीण एवं छोटे शहरों की बेटियाँ भी आज हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। शिवानी आर्य की इस उपलब्धि से जनपद में गौरव और उत्साह का माहौल बना हुआ है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button