समत्व फाउंडेशन के रक्तदान महाशिविर में 170 रक्तदाताओं ने निभाया मानवता का धर्म

आगरा शमशाबाद रोड स्थित मानिक रिसोर्ट में समत्व फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान महाशिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें 170 यूनिट स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। यह शिविर आगरा की प्रतिष्ठित समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह जी एवं बाह के पूर्व विधायक श्री मधुसूदन शर्मा जी रहे।
इस अवसर पर शहर के विशिष्ट चिकित्सकों —
डॉ. आर.पी. सिंह (फिजिशियन),
डॉ. समीर शर्मा (बाल रोग विशेषज्ञ),डॉ. दीपक यादव जी
विशेष रूप से उपस्थित रहे। चिकित्सकों ने रक्तदान को पूर्णतः सुरक्षित बताते हुए कहा कि इससे शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में संरक्षक एवं संस्थापक रमन गुप्ता,
माता प्रसाद जादौन,एदल सिंह,डॉ. वी.के. शर्मा,रजनीकांत लवानिया
की गरिमामयी उपस्थिति रही।साथ ही योगगुरु श्री वी.पी. शुक्ला ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री लाल सिंह जी ने की।
महासचिव श्री दिनेश अगरिया द्वारा कार्यक्रम का कुशल एवं सुव्यवस्थित संचालन किया गया।
शिविर के संयोजक श्री राघवेंद्र शर्मा एवं सह-संयोजक श्री उमेश वर्मा जी ने समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी करते हुए रक्तदाताओं का विशेष सम्मान किया।
कार्यक्रम में एक कर्तव्य सामाजिक संस्था के संस्थापक प्रज्ज्वलित सिंघल की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
इसके साथ ही समत्व फाउंडेशन की महिला विंग ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान में सहभागिता कर समाज के प्रति अपनी सशक्त भूमिका का परिचय दिया।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष रामसेवक गोस्वामी,वीरेंद्र शर्मा, हरिओम प्रधान एवं योगगुरु देवकीनंदन शर्मा तथा संस्था के समस्त पदाधिकारी, सदस्यगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।समत्व फाउंडेशन ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।



