विश्व हिंदू परिषद के षष्टी पूर्ति वर्ष का समापन
आगरा महानगर द्वारा कमला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद प्रांत सत्संग प्रमुख अभय प्रताप सिंह विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष शशि अग्रवाल दुर्गा वाहिनी क्षेत्र संहिता बहन रीना शर्मा प्रमुख व्यवसाय करतारचंद शास्त्री आचार्य राजकुमार चतुर्वेदी जाटव उत्थान समिति के मूलचंद भारतीय आधुनिक प्रभु श्री राम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुंजय सारस्वत जी ने की कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्तव्य प्रताप जी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक पूज्य माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर गुरुजी के सानिध्य में पूज्य संतों जैन संत तुकडोजी महाराज परम पूज्य चारों मतों के शंकराचार्य एवं हनुमान प्रसाद पोद्दार आदि संतों की सानिध्य में स्थापना हुई विश्व हिंदू परिषद की स्थापना से ही पूरे देश ही नहीं अपठित पूरे विश्व की हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों के विरोध में एवं हिंदू संस्कृति के पोषक मठ मंदिरों पर आता टाइयों द्वारा हो रही हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद सदैव हिंदू समाज के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध किया है उसमें प्रमुख रूप से प्रभु श्री राम द्वारा निर्मित राम सेतु पुल जम्मू में चलने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा एवं हिंदुओं मानव बिंदुओं पर होने वाले कुठारा रातों का विरोध गांव गंगा की अस्तित्व को बचाए रखने का काम भी विश्व हिंदू परिषद की कार्यकर्ताओं के द्वारा दिन प्रतिदिन किया जाता है रहता है देश में आता टाइयों द्वारा चलने हिंदू बहन बेटियों को साजिश के तहत ले जाने का कार्य विधर्मियों के द्वारा किया जाता है उन बहन बेटियों को बचाने का भी काम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी जान पर खेल कर किया जाता है। जाटव उत्थान समिति के मूलचंद भारतीय जी ने बताया की आज समाज को समरस बनाने की आवश्यकता है जिस प्रकार हिंदू जनमानस जातियों में विभाजित होकर विधर्मियों से लड़ता है ऐसा ना करके हिंदू समाज की सभी जातियों को एक होकर विधर्मियों से लड़ने का काम करना चाहिए जब ही हिंदू एवं सनातन धर्म बच पाएगा।
करतार चंद शास्त्री जी ने बताया कि देश में जिस प्रकार जिहादियों के द्वारा लैब जिहाद एवं लैंड जिहाद का काम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और हिंदू मान बिंदुओं पर अत्याचार करने का काम किया जा रहा है इसका हिंदू समाज को डटकर जवाब देने का काम विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सभी समाजों के हिंदू हम सब एक के नारे के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत से मंत्री राकेश त्यागी प्रखंड मंत्री राहुल जी पूर्वी महानगर अध्यक्ष अजय गर्ग जी पूर्व महानगर मंत्री कैलाश शर्मा जी पूर्वी महानगर संयोजक कपिल कुमार जी जतिन मंगलानी महानगर उपाध्यक्ष विनोद शर्मा जी यस चौधरी राहुल कुशवाहा राजबलदानी विनीत अग्रवाल यतीश कुमार पवन राठौड़ महेंद्र सिंह पिंकी शाक्य अलका परिहार रजनी आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रशांत गुप्ता जी ने किया