आगरा
जीएसटी विभाग की जटिलताओं और विसंगतियों के संदर्भ में उनके संसोधन व सुधार कें लिये ज्ञापन सौंपा
आगरा। कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा योगेंद्र उपाध्यक्ष से मिलकर वित् मंत्री सुरेश खन्ना कें लिये आगरा व्यापार मंडल का एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जीएसटी विभाग की कुछ जटिलताओं और विसंगतियों के संदर्भ में उनके संसोधन व सुधार कें लिये सुझाव दियें चूंकि 9 सितम्बर को दिल्ली में होने वाली जीएसटी काउंसिल बोर्ड की बैठक में वित् मंत्री इन विषयों पर चर्चा करेंगे इसीलिए पहले ही ज्ञापन ईमेल के माध्यम से व हार्ड कोपी कैबिनेट मंत्री योगेंदर उपाध्यक्ष को सौंपी गयी हैं।