1 सितंबर को अजमेर शरीफ से हसनी आलम गरीब नवाज की चादर लेकर आगरा आएंगे इनाम हसन
आगरा। उस्मानी मोहिनी गुदड़ी शाही खनकाह के सर परस्त हजरत इनाम हसन गुदड़ी शाह बाबा पंजूम अजमेरी आगामी 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को अजमेर शरीफ से आगरा शाम 5:00 बजे आएंगे जो कि दो दिवसीय यादें हसन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे अपने पीरों मुर्शिद का स्वागत आगरा के सभी मुरीद पाया चौकी पर आगरा आगमन के पश्चात करेंगे संस्था के सर परस्त 2 सितंबर को फूलों वाले ताजिए के इमामबाड़े पर जिक्र इमामे हसन अलैहिस्सलाम आयोजित किया जाएगा बाद नमाज मगरिब फातिहा पढ़ी जाएगी तथा लंगर तकसीम किया जाएगा वही कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 3 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को मौला इमाम हसन के आलम का जुलूस दरगाह हजरत शाह अमीर अबुल उलाह सैयदना सरकार की पुलिया से शाम 4:00 बजे आलम का जुलूस दरगाह सैयदना सरकार तक बड़े ही शान शौकत के साथ निकाला जाएगा इसके बाद बड़े इमाम हजरत इमाम हसन की जीवनी को बताया जाएगा बदनावर मगरिब अजमेर से लाया गया हसनी आलम वह गरीब नवाज की चादर को दरगाह सैयदना सरकार में पेश किया जाएगा फातिहा के बाद लंगर तकसीम किया जाएगा संस्था के मोहम्मद जमील ने बताया कि दो दिवसीय यादें हसन इस बार 25 व कार्यक्रम है जो कि हर वर्ष हमारी संस्था के द्वारा किया जाता है 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को अपने पीरो मुर्शीद हजरत इनाम हसन गुदड़ी शाह बाबा पंजूम अजमेरी का स्वागत थाना कोतवाली के पाया चौकी पर हम सभी मुरीद फूल मालाओं से करेंगे अजमेर शरीफ से लाया गया हसनी आलम लोगों की जियारत के लिए 2 सितंबर 2024 दिन सोमवार को फूलों वाले ताजिए के इमामबाड़े पाया चौकी कटरा दबकेयन पर बाद नमाज असर रखा जाएगा बड़े इमाम हजरत इमाम हसन अलैहिस्सलाम के आलम पर जो भी मन्नत मांगी जाती है वह बड़े इमाम के कारण से अल्लाह रब्बुल इज्जत उन सभी मनातो को पूरा करते हैं सभी हजरात से अपील है कि मौला इमाम हसन के आलम की जियारत कर अपनी मन्नत मांग कर याद आसन में शिरकत फरमाए