ताजनगरी में दो माह की गर्भवती का करा दिया गर्भपात, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा
आगरा। अवैध रूप से चल रहे गर्भपात केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसा है। सोमवार शाम को थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा में अवैध गर्भपात केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। वहां से केंद्र चला रही महिला को पकड़ा गया। क्लीनिक से गर्भपात कराने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं। जिला नोडल अधिकारी डा. जितेंद्र लवानियां ने बताया कि बरौली अहीर के चिकित्साधीक्षक डा. अमित पांडे ने ताजगंज क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा में अवैध गर्भपात केंद्र संचालित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने जिला कार्डनिडर जगपाल चाहर के साथ छापेमारी की। वहां दो महीने की गर्भवती महिला मिली। उसका गर्भपात किया जा चुका था। यह केंद्र स्नेहलता नामक महिला चला रही थी। उससे पूछताछ की गयी। उसने खुद को क्षेत्र के एक बड़े अस्पताल की स्टाफ नर्स बताया। गर्भपात केंद्र से जुड़े वह कोई भी कागजात नहीं दिखा सकी। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके विरुद्ध थाना ताजगंज में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा रही है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध क्लीनिक पर ताला जड़ दिया है। वहां मिले गर्भपात कराने के उपकरण, दवाएं, मशीन और अन्य सामान को जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के झोलाछापों में हड़कंप मचा रहा। सीएमओ डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव के अनुसार झोलाछाप और अवैध अस्पताल और क्लीनिक के खिलाफ निरंतर कार्रकी की जाएगी।