शिक्षकों को पौधे भेंट कर शिक्षक दिवस की दी बधाई
माधव विधि महाविद्यालय ग्वालियर के अंतर्गत संचालित माधव पर्यावरण संरक्षण समिति ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को पौधे भेंट कर शिक्षक दिवस की बधाई दी।मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीति पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक सुमन गुर्जर जी को तुलसी के पौधे भेंट किये गये। समिति द्वारा सभी शिक्षकों के साथ साथ तकनीकी सहयोगियों, ऑफिस सहयोगियों एवं स्वच्छता सहयोगियों को मिठाई खिला कर पौधे भेंट किये गये। साथ ही समिति सदस्यों नें सभी से पौधों के संरक्षण व पल्लवन का वचन लिया। प्राचार्य डॉ नीति पाण्डेय सहित सभी शिक्षकों ने समिति के कार्यों की सराहना की। साथ ही प्राचार्य ने छात्रों के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामना दी।
इस अवसर पर माधव पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष शिवम सिंह तोमर, उपाध्यक्ष शिवांगी पाल, कोषाध्यक्ष ऋषी पुरोहित, संयुक्त सचिव अनीश कुशवाह , सनी तोमर , राहुल कुशवाह, देशराज कुशवाह, आदित्य वरैया आदि सदस्य मौजूद रहे।
समिति की उपाध्यक्ष शिवांगी पाल ने सभी शिक्षकों व सहयोगियों का आभार ज्ञापित किया।