आगराउत्तर प्रदेश
पाकिस्तान का झंडा फहराया, हिंदूवादी नेताओं ने मुकदमा करवाया
आगरा शमशाबाद रोड पर एक हॉस्पिटल के सामने की बिल्डिंग की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए तीन व्यक्ति देखे गए। झंडा फहराने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ हिंदूवादी नेता बंटी ठाकुर ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
शमशाबाद रोड स्थित आरती मनोज हॉस्पिटल के सामने वाली बिल्डंग में तीन अज्ञात व्यक्ति झंडा फहराते दिख रहे हैं। झंडा फहराने का वीडियो हिंदू वादी नेता बंटी ठाकुर ने सदर थाने में पुलिस को उपलब्ध करवाया है। हिंदू वादी नेताओं का कहना है कि ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए झंडा फहराने वाले लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।