आगराउत्तर प्रदेश
बदमाशों की आहट पर ग्रामीण कर रहे गश्त
आगरा। यूपी के बॉर्डर से सटे राजस्थान के गांवों में बदमाशों की दस्तक आए दिन हो रही है। ग्रामीणों का मानना है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। असलाधारी बदामशों के गैंग में करीब 20 सदस्य बताये जा रहे हैं। जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। भयभीत ग्रामीण रात्रि गश्त कर रहे हैं। राजाखेड़ा थाने के अंतर्गत एक गांव में एक बच्ची को भी गोली मार चुके हैं। राजाखेड़ा के गांव समोना, रांछोरपुरा, गढ़ी टिढ़ावली में बदमाशों की आहट से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीण रात में फसल की रखवाली के लिए अपने खेतों पर जाने से डर रहे हैं। रात को फसलों की रखवाई के लिए यूपी के बॉर्डर के गांव तासौड़, पुरा कुरकियन, अनुरुद्ध पुरा आदि गांव में भी भय का माहौल है।