आगराउत्तर प्रदेश

ताजमहल पर फिसलने से बच्चे का टूटा दाँत नाक में लगी चोट

आगरा। ताजमहल के पश्चिमी गेट पर निकलते समय फिसलने से एक ढाई साल के बच्चे का दांत टूट गया और नाक में भी चोट लगी। जिसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। दिल्ली से ताजमहल देखने आए पर्यटक सुशील विश्वकर्मा निवासी गोविंदपुरी कालकाजी दिल्ली का ढाई वर्षीय पुत्र दक्ष ताजमहल देखने के बाद पश्चिमी गेट के पास फिसल कर गिर गया। बच्चे के मुंह, दांत और नाक में चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को रक्तस्राव होने से माता-पिता बहुत परेशान हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी के निर्देशन में ताजमहल पश्चिमी पार्किंग के फैसिलिटी सेंटर से एंबुलेंस और चिकित्सा दल के अनिल कुमार और प्रेम सिंह को तत्काल मौके पर बुलाया गया जिन्होंने प्राथमिक उपचार देने के बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस से बच्चों को जिला अस्पताल भिजवाया। बच्चे को आवश्यक इलाज समय से उपलब्ध हो जाने के कारण परिवार के लोगों ने फोन द्वारा ताज सुरक्षा पुलिस के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, आरक्षी इंद्रजीत सिंह, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी भी रहीं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button