आगराउत्तर प्रदेश

पंचायती राज विभाग की ओर से महिलाओं के लिये संचालित कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

डीके श्रीवास्तव

आगरा। पंचायती राज विभाग की ओर से महिलाओं के लिये संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित की गई। महिला आयोग की अध्यक्ष, डॉ. बबीता सिंह चौहान, चारू चौधरी, राघवेन्द्र द्विवेदी, स्वाती गुप्ता, सुनीता सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह को पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि भी अर्पित की। महिलाओं के लिये संचालित पंचायत सामान्य निर्वाचन एवं प्रशिक्षण के माध्यम से प्रधानों की क्षमता संवर्द्धन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रा., उपहार स्वरूप इज्जतघर, सैनिटरी नैपकिन उत्पादन कार्यक्रम, महिलाओं द्वारा मानव मल ढोने की प्रथा का अंत, महिला रोजगार, स्वावलंबन एवं सामुदायिक शौचालय संचालन, मासिक धर्म स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग, मिशन शक्ति अन्तर्गत विभिन्न फेजों में महिला केंद्रित गतिविधियों का संचालन, पंचायतों को पुरस्कार के माध्यम से प्रोत्साहन एवं सतत् विकास लक्ष्यों की स्थानीय स्तर पर प्राप्ति आदि योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। दूसरे सत्र में बैठक आयोजित की गई। जिसके तहत जिलों में महिला जनसुनवाई, वन स्टाप सेंटर, महिला चिकित्सालय, महिला बंदीगृह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आदि के निरीक्षण की समीक्षा की गयी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button