बस के ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे लोग
आगरा। ईदगाह डिपो की बस जयपुर के लिए निकली थी। खेरिया मोड़ रेलवे पुल से उतरते ही बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक बुरी तरह घबरा गया। बस में सवारियां थीं। चालक के आगे कई वाहन चल रहे थे। सड़क पर भीड़ थी। चालक को बस रोकनी थी। उसने स्टीयरिंग फुटपाथ की तरफ मोड़ दी। खेरिया मोड़ के पास दुकानों के बाहर फुटपाथ है। गिर्राज बेकरी और मनोज कन्फेक्शनरी की दुकानों के सामने बस फुटपाथ पर चढ़कर रुक गई। उस दौरान दुकानें खुली हुई थीं। फुटपाथ पर वाहन भी खड़े थे। दुकानों के बाहर ग्राहक भी थे। बस को दुकानों की तरफ आता देख दुकानदार बुरी तरह सहम गए। उन्हें लगा कि अब बचना मुश्किल है। मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागे। बस की सवारियां दहशत में आ गई। चीख-पुकार मच गई। सड़क पर यातायात रुक गया। पास ही सराय ख्वाजा पुलिस चौकी है। चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर आ गए। चालक ने पुलिस को बताया कि ब्रेक फेल हो गए थे। वह ऐसा नहीं करता तो आगे चल रहे किसी भी वाहन पर बस चढ़ जाती। हादसे की वजह से काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।