आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में हाईवे पर एक ही बारिश में सड़क पर जलभराव, पानी में बह गये 2.5 करोड़
आगरा। कस्बा खंदौली में शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद फिर जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। ढाई करोड़ रुपये की लागत से बने नाले के बाद भी हाइवे के हालात नहीं सुधरे हैं। नाले के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जलभराव से वाहन चालक व पैदल यात्री खासे परेशान रहे। बाइक सवार तो हादसे का शिकार होने से बचे। शनिवार को जलभराव से हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। । कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। प्राचीन लाल मंदिर से यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज तक 22.5 करोड़ की लागत से बने नाले का लाभ कस्बे के लोगों को नहीं मिल रहा है। लोगों का कहना है कि नाला तो बन गया लेकिन इसका लाभ तभी होगा जब पानी किसी नहर में जायेगा। वहीं कस्बा के रामनगर स्थित गली खरंजो का पानी भी नाले से निकलकर हाईवे पर आ रहा है।